loader
blog

एप्पल ने लांच किया स्क्रीन को साफ करने वाला कपड़ा, कीमत 1900|

  • 21 Oct 2021
  • Posted By : Parts Planet
  • 52 Views

ऐपल ने क्लीनिंग क्लॉथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1900 रुपये है. कंपनी इसे पॉलिशिंग क्लॉथ बता रही है. इससे डिस्प्ले और नैनो टेक्स्चर्ड ग्लास को साफ कर सकते हैं. क्या ये सिर्फ ये ऐपल डिवाइसेज के लिए है? बेसिकली ये सफाई करने वाला एक कपड़ा है जिसे आप कोई भी गैचेट या स्क्रीन साफ करने के लिए यूज कर सकते हैं

ऐपल क्लॉथ में ऐसा क्या है जो इतना महंगा है?

ऐपल के महंगे iMac में नैनो टेक्स्चर्ड स्पेशल कोटिंग दी जाती है. ऐपल के एक्स्टर्नल डिस्प्ले में भी ये कोटिंग मिलती है. इन स्क्रीन पर स्क्रैच लगने का डर होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप नैनो टेक्स्च्र ऐपल प्रो XDR डिस्प्ले खरीदने जाएंगे तो उसके लिए आपको पांच लाख रुपये से ज्यादा देनेहोंगे. ऐसे में ये ऐपल का पॉलिशिंग क्लॉथ आपके लिए है. क्योंकि इतने पैसे लगा कर अगर आप उसे बिना किसी स्क्रैच के साफ करते हैं तो अच्छी बात है. 

हालांकि कंपनी को पॉलिशिंग क्लॉथ साथ में फ्री देना चाहिए था. अगर आपके पास मैकबुक प्रो या आईफोन है तो इस पॉलिशिंग क्लॉथ को खरीदने का कोई खास मतलब नहीं है. 

1900 रुपये आप सिर्फ एक सफाई करने के कपड़े पर लगा रहे हैं. आपके पास वैसे भी कई ऑप्शन्स हैं 500 रुपये तक में डिस्प्ले साफ करने वाले अच्छा क्लॉथ्स मिल जाएंगे

blog