keyboard, अगर लैपटॉप में keyboard खराब हो जाए,या फिर लैपटॉप का कीबोर्ड की कोई बटन खराब हो जाए,तो फिर कीबोर्ड बिल्कुल काम करने लायक नहीं बचता है।ऐसे में हमें बहुत परेशानी होती है।ऐसे में जब हम बाजार जाते हैं तो हमें अपने लैपटॉप पर कीबोर्ड खरीदने में बहुत परेशानी होती है। क्योंकि दुकानदार के पास सभी कंपनियों के कीबोर्ड उपलब्ध नहीं होते हैं।या फिर आपको उसका दाम अच्छा नहीं मिलता है। या फिर वह लोग रिप्लेसमेंट में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम करते हैं। या फिर समय पर रिप्लेस नहीं देते हैं।अगर आपको सभी कंपनियों के कीबोर्ड wholesale price में चाहिए। तो हम आपके लिए एक ऐसी फर्म के बारे में बता रहे हैं। जो पिछले 8 साल से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।यहां आपको समय से रिप्लेसमेंट भी मिलती है और आपको दाम भी अच्छा और होलसेल में मिलता हैइस फर्म का नाम है Aggrwal compuronix.यहां आपको सभी कंपनियों के जैसे एचपी डेल यहां तक कि एप्पल तक के कीबोर्ड उपलब्ध मिलेंगे वह भी सभी मॉडलों के साथ। Direct importer होने की वजह से यहां पर आपको प्राइस भी काफी अच्छा मिलता है।और कीबोर्ड की Quality भी बहुत अच्छी होती है।यहां आपको हर कीबोर्ड पर 90 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है। और रिप्लेसमेंट भी बिल्कुल हैंड टू हैंड मिलती है।लेकिन क्वालिटी अच्छी होने की वजह से रिप्लेसमेंट केवल 1% तक ही आती है।अगर आप AGGRWAL COMPUTRONIX से कीबोर्ड खरीदना चाहते हैं तो आप उनको कॉल भी कर सकते हैं ।या फिर डायरेक्ट आप उनकी दुकान पर आकर खरीद सकते हैं तो यह रहा उनका पता।
ADD-AGGRWAL COMPUTRONIX
305 a skylark building 60 nehru palace
mo-7042299979