अगर आप पुराने लैपटॉप का काम करते हैं,तो आपको होलसेल में लैपटॉप की जरूरत तो पड़ती ही रहती होगी|पुराने लैपटॉप की तुलना में Refurbished अच्छे और किफायती होते हैं,Refurbished का मतलब पुराना नहीं होता है, इनमें किसी भी प्रकार के ज्यादा scratch भी नहीं होते हैं| कुछ लोग फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से नकली फोटो लगाकर बाजार से सस्ते दाम देने का लुभावना विज्ञापन दिखाकर लोगों से ठगी करते है| या फिर पैसे लेकर आपका माल नहीं पहुंचाते हैं| या फिर माल खराब भेज देते हैं जिससे डीलर्स को नुकसान उठाना पड़ता है|तो आज आपको हम बता रहे हैं भारत के सबसे बड़े बाजार NEHRU PLACE से एक फर्म के बारे में जो पिछले 5 साल से REFURBISHED PRODUTS में अपनी सेवाएं दे रहा है|NECHRA MARKETING PVT LTDबाजार से कम कीमत और साफ-सुथरे लैपटॉप में व्यापार करने की वजह से इन्होंने मार्केट में अपनी एकदम बिल्कुल अलग पहचान बनाई है,जी हां विश्वास का एक ऐसा ही नाम है जो सभी कंपनियों के लैपटॉप उपलब्ध कराती है| कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पर 30 दिन की वारंटी उपलब्ध कराती है कंपनी की REPLACEMENT POLICY बहुत अच्छी है, अगर आपको थोक में पुराने लैपटॉप खरीदने हैं तो आप कंपनी को कॉल करके माल पूरे भारत में कहीं भी मंगवा सकते हैं या आप दिल्ली में NEHRU PLACE आकर स्वयं भी खरीद सकते हैं|
ADD- NECHRA MARKETING PVT.LTD 504,5TH FLOOR,MANSAROVAR BUILDING.NEHRU PLACE NEW DELHI PH-011-49789739